जनपद प्रतापगढ़ मे अपराधियों की अड्डा बनी काशीराम कॉलोनी मगर प्रशासन के कान मे जू तक नहीं रेंगती

रिपोर्ट -अजीत पाण्डेय
जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र जी.आई.सी कॉलोनी जनपद के डी.एम साहब जनपद के एस.डी.एम साहब एवं जनपद के पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञात हो अपराध को नियंत्रण में लाने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है मूल रूप से अपराध के सारे बीज जनपद में स्थापित काशीराम कालोनियों में ही पनप रहे हैं ऐसा कौन सा काम है जो अपराध की श्रेणी में ना आता हो वह अपराध और उसके बीज इन्हीं काशीराम कॉलोनियों में पनप रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह तय पाया गया है की जनपद की पुलिस आलाकमान एवं जनपद के जिला अधिकारी महोदय एवं जनपद के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इस तथ्य से अनभिज्ञ हैं की जनपद की पूर्ण आपराधिक घटनाएं एवं घटनाओं को अंजाम देने वालों का बहुत गहरा ताल्लुक है जनपद में स्थापित काशीराम कॉलोनियों से मूल रूप से और ज्यादातर कमरे इन काशीराम कालोनियों में गैर कानूनी एवं अनैतिक रूप से उन्हीं लोगों के कब्जे में है जो अपराध को बढ़ाने दिलचस्प भूमिका निभाते चले आए हैं