जनपद प्रयागराज विकासखंड सोरांव ग्राम पंचायत मनसैता में जल प्रबंधन कार्य की मंसा हुई कुशलता पूर्वक सफल
मनसैता नदी राधा कृष्ण मंदिर के पास जल प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत मनसैता की बैठक वित्तीय वर्ष 2021–22 में चेक डैम (बांध) बनवाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा सासन को भेजा गया था जिसका सर्वे जून 2023 को हुआ था
जो कार्य सफलता पूर्वक सफल किया गया जिसका परिणाम जनहित में साबित हुआ
ग्राम पंचायत से उक्त कार्य को प्रस्तम में लाने का मुख्य उद्देश्य
1 . गर्मी के महीने में तेजी से जल स्तर की गिरावट को रोकना
2. कृषि कार्य के लिए हर माह जल मुहैया करवाना
3. प्राचीन समय से लग रहे मनसैता में राधा कृष्ण मंदिर पर मेले के शुभ अवसर पर पूजन व स्नान के लिए शुद्ध जल प्राप्त करना
4. पशु पच्छियो के उपयोग के लिए हर समय जल को रोक कर रखना
5. अन्य कार्यों के लिए पानी को रोकना