
जनपद रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मिड डे मील के कर्मचारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि अब शासन से रसोईया की मानदेय 1 अप्रैल से जहां 1000 था अब सरकार द्वारा उनको 2000 दिया जाता है और साल में उन्हें एक साड़ी भी प्रदान की जाती है और ₹500 रूपए भी अलग से दिया जाता है और भी सुविधाएं हैं जैसे कि अपरम हेड कवर गलफ ऐसी सामग्री उन्हें मुहैया कराई जाती है आगे शासन-प्रशासन से जो भी सामग्री या जो भी योजना रसोइयों के लिए आएगी हम उन्हें सर्व सम्मान से पहुंचाने की कोशिश करेंगे
संवाददाता-अजीत पाण्डेय