जातीय हिंसा से जूझते मणिपुर में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि दो महिलाओं को नग्न परेड करने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. रोज किसी ने किसी का घर फूंक रहा है. रोज किसी न किसी मां की कोख उजड़ रही है. इस बीच शनिवार (29 जुलाई) को विपक्षी गठबंधन मणिपुर के दौरे पर पहुंचे. हिंसा के ताजा मामले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही 6 लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.