
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
मुज़फ्फरनगर
खुद को भाजपा नेता बताने वाले राशन डीलर सुंदर सोम का वीडियो वायरल
पड़ोसियो से गाली गलोच करने का वीडियो वायरल
डीएम के जाओ ,सीएम के जाओ रिपोर्ट करोगे तो उल्टा फट्टा बजेगा-सुंदर सोम
शराब पीकर देर रात तक डीजे बजा कर पड़ोसियो को करता है तंग मना करने पर जेल भिजवाने की देता है धमकी
भाजपा नेता बताकर ओर अपनी सरकार बोलकर लोगो पर करता है रोब ग़ालिब
कोतवाली क्षेत्र के राम लीला टिल्ला का मामला।
वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस ने नेताजी को दिखाई हवालात