धर्म
श्रद्धा क्या होती है? अनुशासन क्या होता है? देखना चाहेंगे? तो देखिए जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का यह वीडियो क्लिप

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
श्रद्धा क्या होती है? अनुशासन क्या होता है? देखना चाहेंगे? तो देखिए जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का यह वीडियो क्लिप। लाखों लोग एक साथ, एक लय में चलते हुए! कोई कुछ भी कहे, लेकिन अगर सत्य कहीं है, सहनशीलता कहीं है, अनुशासन कहीं है, दृढ़ता कहीं है, भक्ति कहीं है, शक्ति कहीं है तो वह सनातनियों में ही है
ये है सनातन धर्म की भीड़, ऐसी भीड़ जिससे किसी को डर नहीं लगता बल्कि जुड़ता जाता है ! मंत्रों की यह पवित्र ध्वनि, यह दुर्लभ दृश्य। कोई मंत्रमुग्ध हुए बिना रहे भी तो कैसे रहे !!
जयतु जयतु सत्य सनातन