जिला कचहरी में गंदगी का लगा अंबार 80 साल का वृद्ध कर रहा है सफाई सफाई कर्मियों को तनिक भी नहीं आई शर्म
ब्यूरो कौशांबी
जिला कचहरी मंझनपुर कौशांबी में जहां पर कचहरी परिसर में जहां पर न्याय करने के लिए वकीलों का बैठने का स्थान है वहीं पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जब गंदगी का अंबार देखा नहीं गया तो एक 80 साल का वृद्ध जो पैरों से विकलांग है सफाई करने में जुटा हुआ है यहां के सफाई कर्मियों को वृद्ध को देखकर तनिक भी शर्म नहीं आ रही है