जिस रास्ते भगवान श्री राम अयोध्या से रामेश्वरम गए थे,उस रास्ते साइकिल से यात्रा पर निकले है अभिषेक सावंत श्रीवास्तव जी

जिस रास्ते भगवान श्री #राम #अयोध्या से #रामेश्वरम गए थे,उस रास्ते #साइकिल से यात्रा पर निकले है अभिषेक सावंत श्रीवास्तव जी।
अभिषेक जी का स्वागत समारोह गोरेगांव स्थित गोरेगांव मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में रविवार को रखा गया था।
इस अवसर पर श्री वागीश सारस्वत (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महासचिव एवं प्रवक्ता) श्री अनिल गलगली (मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार), डॉक्टर अमर यादव (गोरेगांव मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल संचालक), डॉ डी पी मिश्रा (वरिष्ठ भाजपा लीडर),श्री सूर्यकांत मिश्रा (मुंबई कांग्रेस महासचिव), श्री शैलेश दुबे (एडवोकेट मुंबई), पत्रकार अंकित मिश्रा (विशेष कार्यकारी अधिकारी-महाराष्ट्र शासन),श्री बृजेश पांडे (भावी सांसद प्रत्याशी लोकसभा जौनपुर), श्री विप्लव अवसरे (उत्तर पश्चिम जिला उपाध्यक्ष), श्री गोपीकृष्ण बूबना (एक्टर), समाजसेवक श्री शेखर नाईक (विशेष कार्यकारी अधिकारी-महाराष्ट्र शासन), समाजसेवक श्री बृजेश वर्मा, पत्रकार विवेक पांडेय,श्री रवि सिंह (भाजपा लीडर), श्री समीर नाईक(अध्यक्ष ब्लॉक 58), श्री भगवती यादव (कांग्रेस लीडर),श्री राजकुमार दुबे,श्री अबू खान,श्री संजय शर्मा,श्री अवधेश दुबे उपस्थित थे।