
मुजफ्फरनगर
ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक सवार ने मारी पति-पत्नी को जबरदस्त टक्कर
जनपद के रुड़की रोड स्थित माया पैलेस के सामने क्रोसिंग करते समय सड़क किनारे खड़े पति पत्नी को बाइक संख्या यूपी 12 ए यू 9775 हीरो सीडी डिलक्स सवार तौफिक निवासी सैदपुरा मुजफ्फरनगर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें जसवंतपुरी निवासी गौरव वत्स (मुजफ्फरनगर अपडेट न्यूज) व पत्नी वन्दना को गम्भीर चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वन्दना बाइक के साथ घीसेड़ते हुए सड़क पर जा गिरी। जिसमें वन्दना घायल होते हुए सिर और हाथ में चोट आई है और गौरव के पैर में चोट आई है।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय चौकी प्रभारी देवा सिंह, का० विनित,का० विपिन ने जानकारी लेते हुए कार्यवाही करनी प्रारम्भ कर दी है। साथ ही प्रशासनिक कार्य में अर्चन डालने वाले को भी सख्ती से कानून व्यवस्थाओं का पाठ पढ़ाते हुए चौकी पुलिसकर्मियों ने आड़े हाथों लिया। माफी मांगने पर चेतावनी देते हुए युवक को छोड़ दिया
जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश