
मकान में लगी अचानक आग, मची भगदड़
हाथरस जनपद के कस्बा में स्थित एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपेटे देखकर मोहल्ले के लोगों में भगदड़ मच गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंची पुलिस में फायर ब्रिगेड कर्मियों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मुल्तान क्षेत्र के मस्जिद वाली गली में स्थित गोपाल पुत्र निरंजन लाल का मकान है जिस मकान में शुक्रवार की शाम को अचानक भीषण आग लग गई जिसकी वजह से मकान की पट्टियां आदि निकल गई। साथ ही साथ ही मकान में से उठ रही आपकी लपेटे को देखकर आसपास के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। जिससे क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल मुरसान कोतवाली प्रभारी को घटना की जानकारी दे दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। मौके परिस्थिति का ज्यादा लेते हुए कोतवाली प्रभारी द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मियों को मौके पर बुला लिया। काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया है। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।