रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
तालाब बन गईं है भगवतपुर की रोड
सूत्र पूरा मामला जनपद प्रयागराज के विकासखंड भगवतपुर के सैदपुर ग्राम सभा का है जहां पर ग्राम वासियों को तालाब से डूब के जाने का सुनहरा अवसर मिला है रेलवे की मेहरबानी से बरसात के दिनों में जब पानी बरसता है तो यह तालाब नदी बन जाती है जिससे सैदपुर के और ग्राम सभाओं के लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसी रोड से स्कूली बच्चों का भी आना जाना होता है उसके बाद भी शासन प्रशासन नजर नहीं जाती