
प्रतापगढ़
रिपोर्टः __बिन्दु वर्मा
तुलसी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
दरअसल मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज तक चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस का अयोध्या कैंट तक विस्तार होने के पश्चात यह ट्रेन सोमवार को सुबह प्रतापगढ़ पहुंची।और यहां सांसद संगमलाल गुप्ता ने इसे हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9.20 बजे प्रयागराज से चलकर तुलसी एक्सप्रेस 10.12 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। शाम को अयोध्या कैंट से चलकर यह 4.18 बजे प्रतापगढ़ आएगी।