
सहारनपुर
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 1 शातिर गौकश किया गिरफ्तार।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन मे कोतवाली देहात पुलिस की कार्रवाई।
गौकश के कब्जे से गौकशी के उपकरण बरामद।
गौकश अकबर पुत्र अय्यूब निवासी बाबर कालोनी कलसिया रोड खाताखेडी को 62 फुटा रोड सेमल का पुल के पास से किया गिरफ्तार।
अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया मेरे साथियो द्वारा 24/3/24 को सरकडी खुमार मे नहर पुल से बिजोपुरा की तरफ जंगल मे गौकशी की थी।