
सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
थाना बेहट पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इंस्पेक्टर ने एसडीएम को किया गिरफ्तार..!!
बेहट इंस्पेक्टर ने एसडीएम को गिरफ्तार किया है। कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंदेवड तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक संदिग्ध बोलेरो कार संख्या UP 11 BC 6743 को रोक लिया। बोलेरो कार के आगे व पीछे शीशे पर SDM और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। गाड़ी चला रहे शख्स से गाड़ी के कागजो के बारे में पूछा तो वह कोई कागजात नही दिखा सका। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का सोमपाल निवासी रोहित विहार सहारनपुर बताया है। पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 420/484 भादवि के तहत मुकदमा कायम किया है।