
सहारनपुर
थाना मण्डी पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर किया गिरफ्तार।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन मे मण्डी पुलिस की कार्रवाई।
अभियुक्त के कब्जे से 220 ग्राम चरस बरामद।
नवाब पुत्र अख्तर निवासी पीर वाली गली थाना मण्डी को किया गिरफ्तार।
तस्कर को शकूरी मस्जिद के बराबर वाली गली के किनारे से गिरफ्तार किया गया।।