
?थाने में खड़ी दो कबाड़ कारों से निकली 86 किलो ड्रग्स, कीमत 4.50 करोड़ रुपये
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के स्टेशन गंज थाने से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस का भी दिमाग हिल गया। थाने में खड़ी 3 साल पुरानी और कबाड़ हो चुकी कारों से करोड़ों की कीमत की हशीश ड्रग्स निकली हैं। मजेदार बात ये है कि इन दोनों कारों को हशीश ड्रग्स तस्करी के मामले में जब्त किया गया था, और तभी ये थाने कड़ी हैं। पुलिस को शक तबी हुआ जब आरोपियों के परिवार वालों ने गाड़ियों को वापस लेने का आवेदन दिया दिया और इसके बाद इन गाडियों की जांच की गई तो करीब 4.50 करोड़ की हशीश बरामद की गई है।