ताजा खबर
दमदार 24न्यूज़ आपको ऐसे देश भक्त से मुलाकात करवा रहा है जो कि नेवी में कार्यरत

दमदार 24न्यूज़ आपको ऐसे देश भक्त से मुलाकात करवा रहा है जो कि नेवी में कार्यरत थे इनका नाम अशोक राजन करकरें है ये मुम्बई कान्जुर मार्ग नेवी कालोनी में रहते है जब इनसे दमदार 24न्यूज़ सवाल किया कि आप रिक्शा क्यूँ चलाते हो आपको तो पेंशन मिलती है तो इन्होंने बहुत सरलता से जवाब दिया कि मै बैठ कर भोजन नहीं कर सकता मै हर वक़्त परिश्रम करना चाहता हूँ !!
आप सब इनका रिक्शा देखिये पूरा पर्यावरण की व्यवस्था किया है सबसे बड़ी बात अपने साथ राष्ट्रध्वज भी लेकर चलते है !!