मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता विनोद बंडलें की ख़ास रिपोर्ट
दरअसल आज सन्त रोहिदास महराज मित्र मण्डल तुंगा गाँव पवई के द्वारा आयोजित भव्य जयंती समारोह मनाया गया ॥
मण्डल कें अध्यक्ष तानाजी शिरसागर है और उन्होंने बताया कि आज 50वर्षों से निरन्तर यह जयंती समारोह कार्यक्रम मनाया जा रहा है ॥और इस कार्यक्रम मेँ महिलाओं के द्वारा संगीत व महाभंडारा का भी आयोजन किया जाता है ॥आपको बता दें कि तानाजी हर वक़्त समाजसेवा मेँ लीन रहते है ॥ इस जयंती समारोह कार्यक्रम मेँ देवन्द्र और प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद बंडलें और साथ जावेद जी की ख़ास उपस्थिति रही ॥जयंती समारोह कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ ॥