
दलित युवक को नंगा कर रीवा (मध्य प्रदेश) में पीटा गया
======================
मणिपुर की घटना जिसमें दो लड़कियों को नंगा करके भीड़ ने उसका बलात्कार किया,
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि हनुमाना ब्लॉक रीवा मध्य प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति दलित युवक को नंगा करके पीट रहा है
यह घटना हनुमान ब्लॉक के पिपराही पंचायत की है,
बताया जाता है की पिपराही सरपंच पति ने दलित युवक को नंगा करके पिटाई की है
कहा गए भारत को हिन्दूराष्ट घोषित करने वाले