अपराध
दहेज हत्या के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना उययपुर)

रिपोर्ट:अजीत पाण्डेय
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 09.06.2023
दहेज हत्या के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना उययपुर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना उदयपुर के थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना उदयपुर के मु0अ0सं0 58/23 धारा 328, 498ए, 304बी, भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल गौड़ पुत्र झुरई नि0ग्राम बहेलियन का पुरवा राजापुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अनिल गौड़ पुत्र झुरई नि0ग्राम बहेलियन का पुरवा राजापुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमः-थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय हमराह थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।