
RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर विवादित बयान देते हुए उन्हें काल्पनिक बताया. आरजेडी विधायक ने कहा, ‘मां दुर्गा की कहानी काल्पनिक है. मैं मान लेता, लेकिन मेरे पास साक्ष्य हैं. मनुवादियों के अनुसार देश में 33 करोड़ देवी-देवता हैं लेकिन जब भारत गुलाम हुआ, ब्रिटिश सरकार भारत में आई और गुलाम बनाने का काम किया उस समय भारतीयों की संख्या 30 करोड़ थी. मैं उन मनुवादियों से पूछना चाहता हूं जिन्होंने ये लिखा कि महिषासुर की करोड़ों सेना के साथ मां दुर्गा ने लड़ाई लड़ी और महिषासुर का नरसंहार कर दिया. जब मुट्ठी भर ब्रिटिश सरकार ने भारत को गुलाम बनाया तो मां दुर्गा क्या कर रही थीं? दस हाथ का औजार कहां था?’