
देश के कई राज्यों में अब कंपकंपाती ठंड शुरू हो चुकी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली ने तो ठंड के मामले में शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह दिल्ली में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को दिल्ली में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों की तुलना में अधिक ठंडी थी. जैसे शिमला, में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मसूरी के तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया था.