
देश के नाम ‘इंडिया’ और ‘भारत’ पर सियासत जारी है. दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में केंद्र सरकार ने इंडिया की बजाय ‘भारत’ के नाम को प्रमोट किया. वहीं विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सीनियर नेता दिलीप घोष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया का नाम बदलकर ‘भारत’ कर दिया जाएगा और जिन लोगों को भी इससे समस्या है वो देश छोड़कर जा सकते हैं.