
दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
लखनऊ। चौक क्षेत्र में 20 नवबंर को एक निकाह समारोह में मारोह में धड़ल्ले से जानलेवा हर्ष फायरिंग करने वाले को पुलिस ने कल हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के चंद घंटों बाद ही धर दबोचा। चौक पुलिस के अनुसार पकड़े गए चौपटिया रोड, सआदतगंज निवासी इरशाद के पास से देशी पिस्टल बरामद हुई है। दूसरे आरोपी तंबाकू मंडी, चौपटिया निवासी अजीम गाजी की तलाश की जा रही है।