
22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. BJP और RSS समेत कई सामाजिक संगठन देश में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी की अल्पसंख्यक शाखा एक अभियान चलाएगी, जिसमें ऐतिहासिक जामा मस्जिद और निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह सहित दिल्ली की दरगाहों और मस्जिदों में दीपक जलाए जाएंगे. मोर्चा प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने कहा कि विंग ने 36 ऐसे पवित्र जगहों का चयन किया है.