तकनीकीताजा खबरराजनीति

नगरीय मार्गो के रखरखाव मरम्मत हेतु 500 करोड़ रु की मंजूरी

उत्तर प्रदेश-

UP कैबिनेट बैठक अपडेट-

कुल 19 प्रस्ताव को मंजूरी-

नगर विकास विभाग

नगरीय मार्गो के रखरखाव मरम्मत हेतु 500 करोड़ रु की मंजूरी, मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम(CMGRIDS) परियोजना के अंतर्गत मिली मंजूरी,समस्त नगर निकाय अपने प्रस्ताव विभाग को ऑनलाइन माध्यम से भेजेंगे

जनपद फतेहपुर मे 293 करोड़ 36 लाख रु की सीवेज ट्रीटमेंट योजना को मंजूरी,123 कि.मी. परिधि के सीवेज सिस्टम के कार्य होंगे.

नगरो के ऐतिहासिक,पौराणिक, सांस्कृतिक,धार्मिक महत्व के स्थलों के रखरखाव हेतु ₹50 करोड़ की वंदन परियोजना को मंजूरी,इनमे विश्रामालय, शेड,लिंक मार्ग,प्रकाश व्यवस्था,बैठने आदि व्यवस्था के मद मे खर्च का प्रावधान.
••••••••••••••••••••••••••••••••

उत्तरप्रदेश एक्सप्रेस वेज़ इंडस्ट्रीयल डेवलेपमेंट अथॉरिटी द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन एक्सप्रेस वेज़ के दोनो तरफ चयनित स्थलों पर औदयोगिक कोरिडर विकसित किये जाने हेतु ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाए जाने के संबंध मे ₹3000 करोड़ की व्यवस्था को मंजूरी,यूपीडा यह कार्य करवाएगी.

जनपद ललितपुर मे फार्मा पार्क स्थापित किये जाने के लिए पशुपालन विभाग की स्वामित्व की 2000 एकड़ मे से 1472.33 एकड़ भूमि औदयोगिक विकास विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी. ललितपुर के तहसील मंडावरा, व महरौनी के विभिन्न गांव मे स्थित है

स्वास्थ्य विभाग/चिकित्सकों के सेवानिवृत्त के संबंध मे

प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत कार्यरत लेवल 1,लेवल 2,लेवल 3 ,लेवल 4 तक के चिकित्साधिकारियों की सेवानिवृत आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी/परन्तु प्रशासनिक स्तर पर आसीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 62 वर्ष पर ही सेवनिवृत होंगे/ उदाहरणार्थ – जिला कुष्ठ रोग अधिकारी,जिला क्षय रोग अधिकारी,प्रधानाचार्य ट्रेनिंग सेंटर,महानिदेशक आदि 62 वर्ष के ही आयु मे सेवनिवृत होंगे.

महिला बाल विकास विभाग
तीन वर्ष से छ वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रो मे कुक्ड फूड दिये जाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी.

उच्च शिक्षा विभाग/

शाहजहांपुर मे निजी क्षेत्र के वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय के स्थापना को मंजूरी

परिवहन विभाग

परिवहन विभाग मे रोड सेफ्टी हेतु सड़क दुर्घटनाओं मे तीन लोगो से ज्यादा की मृत्यु होने पर जांच कमेटी द्वारा जांच की जाएगी,इसमे परिवहन विभाग,पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग के सदस्य होंगे,व रोड सेफ्टी के समाजसेवी भी शामिल होंगे.इससे क्लेम मिलने मे सहायता मिलेगी.जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे यह कमेटी गठित की जाएगी,परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता मे राज्य स्तर पर भी कमेटी गठित होगी.

बस अड्डो को आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज़ पर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी,पहले चरण मे लखनऊ समेत 5 बस अड्डे इस परियोजना मे आएंगे/
लखनऊ (विभूतिखण्ड गोमतीनगर) आगरा (फोर्ट) ,प्रयागराज (सिविल लाइंस)
गाज़ियाबाद (कौशाम्बी) समेत 5 बस अड्डो का शिलान्यास नवरात्र मे मुख्यमंत्री से करवाने की संभावना/

साथ ही18 और बस अड्डो को भी मंजूरी इसमे – साहिबाबाद बस स्टेशन डिपो कार्यशाला,बुलंदशहर,आगरा (ट्रांसपोर्ट नगर व ईदगाह ),मथुरा पुराना बस अड्डा,कानपुर सेन्ट्रल झकरकटी,वाराणसी कैंट बस अड्डा, प्रयागराज ज़ीरो रोड,मिर्ज़ापुर विंध्याचल बस अड्डा,अमौसी बस स्टेशन रोडवेज कार्यशाला लखनऊ,चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बस अड्डा,रायबरेली डिपो कार्यशाला,बरेली, सोहराबगेट मेरठ,गढ़ मुक्तेश्वर, अलीगढ का रसूलाबाद,अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस अड्डा,गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने का बस अड्डा/इन 18 बस अड्डो के लिए टेंडर जल्द जारी होंगे !!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button