
योगी सरकार में ग्राम प्रधान द्वारा भारी अनिमियतता
संपूर्ण नाली लगभग 400 मीटर में फोर क्लास की ईंट से बनायी जा रही है नाली
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के मंझनपुर विकास खण्ड क्षेत्र के सैबसा गांव में शाशन की प्राथमिकता के आधार पर लगभग 400 मीटर नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा फोर क्लास के ईट का प्रयोग किया जा रहा है जों योगी सरकार को फोर क्लास का ईट लगा कर चुनौती दी जा रही है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।