
चलती ट्रेन में रेप। पकरिया से ट्रेन में सवार हुई युवती से हुआ रेप। युवती से मारपीट की। सतना में ट्रेन रुकने पर युवती को स्टेशन पर फेंका। चीख पुकार के बाद आरपीएफ पहुंची। लेकिन आरोपी को नही पकड़ सकी। नाकामी छिपाने आरपीएफ प्रभारी सफाई देते नजर आए की जब बल पहुंचा ट्रेन निकल चुकी थी। लोगो का कहना बल पहुंच चुका था। ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन रीवा की ओर रवाना हुई। बताया जा रहा बगहाई में ट्रेन रुकवाई गई और यहां से आरपीएफ का बल गया। लेकिन इस मामले में आरपीएफ चुप्पी साध ली है। इतने बड़े मामले को दबाने में जुटी आरपीएफ। जीआरपी भी चुप्पी साधे हुए है।