
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
ब्रेकिंग फतेहपुर
नशेबाजी को लेकर हुआ विवाद एक युवक घायल
सलमान अली
सूत्र नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में अज्ञात युवक ने अपने साथी पर किया हमला हमलावर मौके से फरार धारदार हत्यार से अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला खून से लथपथ व्यक्ति को समझा बुझाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल चौकी प्रभारी शिशिर कुमार सिंह ले गए जिला अस्पताल। घायल युवक अपना गांव खरगू सराय थाना मलवा जनपद फतेहपुर बता रहा। जी टी रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप की घटना।