
अवैध तरीके से चल रहा है अल्ट्रासाउंड पर विभाग की कार्रवाई
जनपद प्रयागराज आज दिनांक-06.12.2023 को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (पंजीकरण) डा० तीरथलाल के नेतृत्व में टीम द्वारा निजी चिकित्सालय / डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा सर्वप्रथम प्रियांशु मेडिकेयर हास्पिटल, बाई पास, फाफामऊ प्रयागराज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रियांशु मेडिकेयर हास्पिटल के प्रिस्क्रिप्सन पैड पर सी०एम०ओ० पंजीकरण न0-2110879 अंकित था जो अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं था। प्रपत्रों के निरीक्षण / परीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त हास्पिटल का नवीनीकरण नहीं है। नवीनीकरण हेतु जो आवश्यक प्रपत्र (बायोमेडिकल वेस्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अग्निशमन यंत्र का अनापत्ति प्रमाण-पत्र) होते है वह भी उक्त हास्पिटल के पास नहीं थे। निरीक्षण के समय कोई वैध चिकित्सक / पैरामेडिकल स्टाफ नहीं था जबकि हास्पिटल के प्रबन्धक / संचालक श्री पंकज कुमार पटेल स्वयं मरीज देख रहे थे। निरीक्षण के समय 4 मरीज एडमिट थे किन्तु आकस्मिकता हेतु कोई चिकित्सक नहीं था। उक्त के दृष्टिगत प्रियांशु मेडिकेयर का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक निलम्बित किया जाता है
पुनः टीम द्वारा राज हास्पिटल लूसनपुर नेशनल हाईवे के पास, सोरांव का निरीक्षण करते हुए नोटिस निर्गत किया गया। टीम द्वारा पूर्व में इन्दू स्कैनिंग सेन्टर के दोनों संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी में कार्यरत डी०एम०एल०टी० का स्टेट मेडिकल फैकल्टी से पंजीकरण बगैर कार्य करते हुए पाए गये। एक्स-रे व सी०टी० टेक्नीशियन भी पंजीकरण के अनुसार नहीं मिले। संस्थान में जो लोग पहले से कार्य छोड़ दिए थे या नया ज्वाइन किये थे उनकी भी कोई सूचना कार्यालय को नहीं थी। संस्थान के पास अग्नि-शमन विभाग का भी एन०ओ०सी० न होने के कारण नोटिस निर्गत किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि यदि निर्धारित तिथि के अन्दर व्यवस्थाएं सुदृढ़ नहीं हुई तो दोनों संस्थान का पंजीकरण निलम्बित कर दिया जायेगा
अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे संस्थानों को चिन्हत किया जाए तथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
[ मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज
कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज । पत्रांकः- मु०चि०अ०/शिका०/जाँच/2023-24/7583- तदिनांक