
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खान-पान की दिक्कतें फिर एक बार चरम पर पहुंच गई हैं. लोग बढ़ती हुई महंगाई के बोझ तले दबे जा रहे हैं. वहीं सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. पाकिस्तानी सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, पिछले सप्ताह से मुल्क में महंगाई दर 41 प्रतिशत से ऊपर रही है. देश में आटा, चावल, चाय, चिकन, गैस, बिजली की कीमतों में अभूतपूर्व इजाफा देखा जा रहा है. पाकिस्तान का संवेदनशील मूल्य सूचकांक 42.6 प्रतिशत तक बढ़ गया है.