गजब का कारनामा चल रहा जनपद में

प्रतापगढ़
गजब का कारनामा चल रहा जनपद में
पुलिस अधीक्षक महोदय इतना सख्त रुख अख्तियार न करें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरोगा जी कितना मनमानी कर सकते हैं!
ताजा मामला सांगीपुर थाना के लखनपुर सूर गांव का है
जहां पर एक युवक ने महिला समेत युवती को पटक पटक कर मारा
नाली में गिराकर पीटा, बाल पकड़कर घसीटकर पीटा
इतने से मन नही भरा तो लाठी से पीटा और लहुलुहान कर दिया
पीड़िता को डाक्टरों ने रेफर कर दिया है
वहीं प्रतिवादी की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता पर ३०७ जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, गजब
सूत्रों कि माने तो प्रतिवादी ने स्वयं को और अपनी बहन को घायल किया ३०७ दर्ज करवाने के लिए!
वादी के दरवाजे की आबादी जमीन को प्रतिवादी जबरन कब्जा करने की नीयत से आए दिन मारपीट पर आमादा रहता है
स्थानीय पुलिस ने प्रतिवादी का जमकर साथ दिया और पीड़िता पर केस दर्ज कर लिया
पूरा मामला सांगीपुर थाना के लखनपुर सूर में २२/०६/२०२४ की शाम की घटना