
मुम्बई
मुम्बई सेंट्रल रेलवे RPF जवानों को छात्रोंओं एवं शिक्षिकाओं ने राखी बांधकर मनाया पवित्र रक्षा बंधन का महापर्व
दमदार 24न्यूज़ प्रतिनिधि
टिटवाला पश्चिम स्थित नूतन स्कूल की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने राखी के महापर्व पर गुरुवार 31 अगस्त को मुम्बई डिविजन कल्यान रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा बल आयुक्त (ASC) टी ए रामचंद्रन एवं कल्यान रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह तथा टिटवाला रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय की उपस्थित में सहयोगी सुरक्षा बल के जवानों को नूतन विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने राखी बांधकर महापर्व मनाया इस मौके पर RPF जवानों ने विद्यालय परिवार एवं उपस्थित छात्राओं को रेलवे यात्रा से जुड़ी रक्षा – सुरक्षा की जानकारी प्रदान किया जबकि इस मौके पर विद्यालय की संस्थापिका नूतन आलोक पाण्डेय एवं संचालक आलोक पाण्डेय ने सभी का आभार प्रकट किया ।