वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है

नई दिल्ली:
दमदार 24न्यूज़ __
दरअसल वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है,
जहां एक एथलीट के साथ उसके ही ब्वॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी की, चलती कार में 7 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, जब मामला दर्ज हुआ तो यही ख़बर सामने आई थी, लेकिन उसके बाद पता चला 29 मार्च से 4 अप्रैल तक उसके साथ 7 नहीं बल्कि 23 लोगों ने गैंगरेप किया है.
लड़की की मां के हवाले से दैनिक भास्कर अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि 29 मार्च को जब मेरी बेटी अपनी सहेली के घर से लौट रही थी, रास्ते में उसे राज विश्वकर्मा मिला, जो उसे लंका में बने अपने कैफे में ले गया, वहां उसने उसके साथ रेप किया, उसके बाद 30 मार्च को अपने दोस्त समीर से उसे मिलवाया, बाइक पर बिठाकर वो उसे हाइवे की ओर ले गए, वहां भी उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. 31 मार्च को सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर उसे एक कैफे में ले गए, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद ये लोग मेरी बेटी को एक होटल में ले गए, जहां 3 लोग पहले से मौजूद थे, जिसमें से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, वहां उससे एक ग्राहक का मसाज करने को कहा गया. वहां से निकली तो फिर साजिद और उसके दोस्त उसे लेकर दूसरी जगह गए, किसी तरह बचकर एक मॉल के बाहर वो भागी तो वहां राज खान ने उसे चाऊमीन ने नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम किया, और अस्सी घाट पर छोड़ दिया. किसी तरह वो 4 अप्रैल को घर पहुंची, उसके साथ 23 लोगों ने गैंगरेप किया है. फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
ब्वॉयफ्रेंड के साथ हुक्का बार गई थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक 18 साल की एथलीट ग्रेजुएशन में पढ़ती है, उसके पिता ड्राइवर हैं, 4 बेटे और एक बेटियां हैं. ये सबसे छोटी है. वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ हुक्का बार गई थी. जहां से निकलते ही ब्वॉयफ्रेंड उसे दोस्त की कार में ले गया, वहां दोनों पीछे की सीट पर बैठे, फिर उसने और दोस्तों को कार में बिठाया, उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया.