
पीड़ित व्यक्ति के साथ बहन ने किया धोखाधड़ी
दवा कराने के बहाने बहन ने कराया बैनामा
कौशांबी मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीराबाद निवासिनी फूल कली पत्नी स्वर्गीय शिव लोचन ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पति कैंसर से पीड़ित थे मेरे पति के बहन चमेला देवी जो एक अविवाहित थी दवा इलाज कराने के लिए ले जाती थी और दवा कराने के बहाने मंझनपुर ले जाकर 3 बीघा जमीन अपने भाई शिव लोचन से बैनामा करा लिया बैनामा कराने के बाद कोई संतान न होने के कारण राजा राम पुत्र संतलाल को दान कर दिया और बैनामा कर दिया जबकि पीड़िता की ननंद अविवाहित थी और आधार कार्ड में संतलाल को पति दर्शाया है जबकि संतलाल नाम का कोई व्यक्ति इस समाज में कादिराबाद गांव में नहीं है और पता किया गया तो इस संतलाल का नाम सिराथू तहसील क्षेत्र के कैनी ग्राम पंचायत में इसके परिवार रजिस्टर में पत्नी का नाम शकुंतला है और राजा राम का नाम नही है ।
पीड़िता ने शिकायती पत्र के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया है कि हमारी ननद ने हमारे पति को धोखाधड़ी करके बैनामा करा लिया है और राजा राम को दान कर दिया है जिस पर आपत्ति की गई है जिसका वाद-विवाद तहसील न्यायालय में चल रहा है जब तक ननद का विवाहित और अविवाहित का पता और राजाराम किसका बेटा है या नहीं है जब तक इसका पता सही ढंग से न हो जाए तब तक मुकदमा खत्म न करने की गुजारिश की है। और पीड़िता ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि जब तक सही फैसला न हो जाए तब तक राजाराम का नाम दाखिल न हो
अजीत पाण्डेय ब्यूरो रिपोर्ट