ताजा खबरसुल्तानपुर
चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर-शफीपुर संपर्क मार्ग पर दिखा भारी भरकम अजगर

सुल्तानपुर _
दमदार 24न्यूज़ विवेक पाण्डेय
चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर-शफीपुर संपर्क मार्ग पर दिखा भारी भरकम अजगर
,मचा हड़कंप।अजगर को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल मौके पर बच्चों और महिलाओं का भी भारी संख्या में जमावड़ा। डीएफओ अमित सिंह ने भेजा रेंज की टीम। शाहपुर जंगल से भटक कर अजगर के बाहर आने की जताई जा रही आशंका। अजगर को पकड़ कर वापस जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम हुई रवाना। प्रभागीय वन निदेशक अमित सिंह बोले,ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए की जा रही त्वरित कार्रवाई।