रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
Lucknow……
पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के नवीकरण (एनालॉग से डिजिटल) रूप का किया गया शुभारंभ
लखनऊ पुलिस के कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर को तकनीकी रूप से और अधिक बेहतर बनाते हुए पूर्ण रूप से एनालॉग से डिजिटल कर कंट्रोल चार्ली , ब्रावो ,एआरसी, टैंगो कमाण्ड ग्रिड तथा यूपी 112 सहित विभिन्न कण्ट्रोल के साथ कम्युनिकेशन को किया गया और अधिक सुदृण व त्वरित क्रियाशील ।
इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि, पुलिस उप आयुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी / लाइंस सैय्यद अली अब्बास , पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राइस अख्तर के साथ विभिन्न अधि0/कर्म0 गण रहे मौजूद।