प्रतापगढ़ __
प्रतापगढ़ का नगर पालिका परिषद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी __
सूत्र ब्रेकिंग न्यूज़ नगर कोतवाली क्षेत्र जनपद प्रतापगढ़ जनपद की नगर पालिका की सुस्त और लचीला दर्शाते हैं यह फोटो फुटेज गौरतलब है कि जनपद की नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड बेगम वार्ड और पास में ही स्थित पूज्यस्थल बेगम वार्ड मस्जिद के निकट गंदगियों का अंबार लगा हुआ है और वर्तमान में स्थापित बेगम वार्ड हलके के सभासद को इसकी जरा भी परवाह नहीं फल स्वरुप इन गंदगियों से बहुत सारी विकराल बीमारियां उत्पन्न होती है और उन्हें बीमारियों के कारण हल्के के लोग आए दिन बहुत सारी गंभीर बीमारियों का शिकार होते चले आ रहे हैं पर जनपद की नगर पालिका सिर्फ लीपापोती और खानापूर्ति और बहुत ज्यादा हो सका तो सड़कों पर लगे हुए होर्डिंग को नोचने और होर्डिंग को लगवाने का काम करती ही नजर आ रही है भविष्य में यदि जनपद की नगर पालिका का यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब इस वार्ड के लोग बहुत सारी विकेट बीमारियों का शिकार होने लगेंगे