
प्रतापगढ़ में 27 परीक्षा केंद्रों पर होगी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा।
पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस ने कसी कमर जिले में बनाए गए हैं 27 परीक्षा केंद्र।
सभी परीक्षा केंद्रों पर एक निरीक्षक व सात सिपाहियों कि होगी तैनाती जिसमें महिला सिपाही भी होंगी मौजूद।
परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी को भी किया जाएगा तैनात।
10 फरवरी से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड हो सकेंगे एडमिट कार्ड अब यूपी के सभी 75 जिलों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा।
17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती कि लिखित परीक्षा एक दिन में दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी लिखित परीक्षा।