
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हुआ फेल
खुलेआम गुंडागर्दी
ऋषिकेश शुक्ला __
सुल्तानपुर-योगी आदित्यनाथ की सरकार में खुलेआम भाजपा विधायक के करीबी व प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह उर्फ रंजय सिंह की असलहा लेकर दिनदहाड़े गुंडई का वीडियो आया सामने।अपने गुर्गों के साथ राइफल,लाठी डंडे से पूर्व जिलापंचायत सदस्य शिवराम गौड़ व उनके परिजनों को जमकर पीट रहा प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह और उसके गुर्गे।महिलाओं और लड़कियों को भी जमकर पीट रहे दबंग।पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।कूरेभार व गोसाईगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा दबंग संतोष सिंह।धनपतगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर इलाके का मामला