
दमदार 24न्यूज़
मथुरा उत्तर प्रदेश
बुधवार 5 जुलाई 2023
तीन करोड़ से अधिक का बिका प्रसाद मेले में चिडवा, मिश्री,चिनोरी और पेडे की रही सब॔धिक माग |
संवाददाता अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः
मथुरा गोवर्धन में आयोजित पांच दिवसीय गुड़िया मेले में गिर्राज जी प्रभु की भक्तों ने 3 करोड रुपये से अधिक का प्रसाद खरीदा इसमें चिड़वा, चिनोरी,मिश्री और पेड़ा की सर्वाधिक मांग रही ऐसा दुकानदारों व व्यापारी संगठनों का कहना है |
मेले में देश के विभिन्न स्थानों से 80 लाख से ऊपर तक पहुंचे प्रभु को प्रसाद अर्पित भक्त अपने घरों के लिए भी ले गए क्योंकि चिनोरी चिडवा और मिश्री सूखा प्रसाद होने के कारण कई दिनों तक खराब नहीं होता है |
ऐसे में श्रद्धालु अधिक मात्रा में इसीलिए ले जाते हैं चिड़वा गुजरात और चिनोरी राजस्थान से मंगाई जाती है |मिश्री और पेडा आसपास क्षेत्र से उपलब्ध हो जाता है | बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से थोक और फुटकर व्यापारी प्रसन्न है |यूं तो फुटकर विक्रेताओं की संख्या कम है |पर मेला क्षेत्र में यह संख्या तीन हजार के करीब पहुंच जाती है |करीब 50 रुपये किलो चिडवा चुनरी 100 रूपये किलो तक बिकता है |
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजीव लाला जी ने बताया कि पूरे मेले में 2.85 करोड़ से अधिक बिक्री का अनुमान है |
वही उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष कान्हा मुखियानाम मुखिया ने बताया कि 1.20 करोड़ चिनोरी चिडवा के बाद 35 लाख की मिश्री और 1.60 करोड रुपए का पेडा के प्रसाद की बिक्री होने का अनुमान है |