
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
जनपद प्रयागराज
यूपीपीसीएल. का यह है कारनामा 24 घंटा लाइट ना रहने पर भी नहीं खुसरू बाग के जेई आंचल कुमार श्रीवास्तव और ना ही एसडीओ साहब. पावर हाउस का पुराना नंबर भी कॉल को इंगेज पर लगाए हैं किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं 24 घंटे से मंसूर पार्क. बैगन टोला. अटाला. अंधेरे में है बच्चे लेडीस मां बहन ने गर्मी से है बेहाल पावर हाउस वाले फोन ना उठाने पर एक ना एक बहाना बता देते हैं सारी एरिया की लाइट चालू है लेकिन कहते हैं क्या यह 33000 केवल खराब हो गई है लाइट नहीं आएगी एक कर्मचारी साहब तीन कूलर पंखा चला कर आराम से सो रहे हैं जनता से कोई मुंह बात नहीं कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों को ठेंगे पर रखकर उनका अपमान कर रहे हैं…. कुछ रूपबास बिजली विभाग के जितने भी अधिकारी या कर्मचारी हैं वह सब जितने खुसरो बाग के दलाल हैं उन्हीं की सुनते हैं जनता चिल्ला चिल्ला के चली जाती है उसका कोई जवाब नहीं देते आप लोग इस वीडियो को इतना शेयर करिए कि खुसरु बाग पावर हाउस से दलाली खत्म होजाए जाए हमारी मां बहने बच्चे गर्मी से बेहाल है इस वीडियो को इतना शेयर करिए कि ताकि इन लोगों पर बड़ी कार्रवाई हो