
प्रायगराज : झूंसी में बांस में लटका कर महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए के जा रहे पिता और पति के मदद के लिए जुटे राहगीर। बनारस के रहने वाले ये लोग मुसिहारा समाज के है झूंसी में नीबी गांव में रहकर पत्तल बेचकर जीवन यापन करते है। महिला के पति नखड़ू ने बताया कि पत्नी कई दिनों से बीमार थी जिसका मृत्यु आज हो गई थी। पैसा की व्यवस्था नही होने मजबूरी में बांस में बांध कर दारागंज पुल के नीचे बसे रिश्तेदारों के पास ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते थे। मृतका अनीता 26 वर्ष के पिता मैनेजर ने बताया कि पैसा नही होने के कारण मजबूरी में पैदल बांस में बांधकर ले जाना पड़ रहा था। मुंशी का पूरा निवासी मित्र सुभाष यादव और ओम प्रकाश ने मुझे घटना की जानकारी देकर बताया कि इनकी कुछ व्यवस्था बनाए। सूचना मिलने के मैंने उनसे कहा आप लोग उन्हें रोक उनके बारे में जानकारी लेते रहिए मैं तत्काल पहुंच रहा हूं। मौके पर पहुंचा तो तब तक दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई थी। सुभाष और ओम प्रकाश ने तत्काल 500-500 सौ रूपए की मदद किया तो आस पास खड़े अन्य लोगों ने मदद का हांथ आगे बढ़ाया।