
प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी __
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय का हुआ उद्घाटन ॥
प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ कार्यालय के उद्घाटन समारोह पर वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल पाण्डेय जी के द्वारा जिला अध्यक्ष अमीर खान व उपाध्यक्ष गुलफाम कों प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ॥इस कार्यक्रम मेँ प्रमुख उपस्थिति संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय ट्रस्टी अजीत पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़रोज़ सिद्दीकी व साथ मेँ राना मिश्रा की रही ॥महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने क़हा कि प्रतापगढ़ जनपद मेँ कार्यालय आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य है कि यहाँ की जनता की सेवा व न्याय दिलवाना और उन्होंने क़हा कि यह कार्यालय सभी का है ॥