झारखण्ड __
दमदार 24न्यूज़ __
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट जिला लोहरदगा अध्यक्ष राहुल शाह ने मृतक व घायल के लिये सरकार से मुआवजा की माँग किया _
दरअसल झारखंड राज्य सरकार से प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का मांग है कि जिला लोहरदगा में रामनवमी शोभायात्रा के समय हुए अपघात दुर्घटना में जख्मी हुए व्यक्तियों कों और साथ मेँ जिनकी मृत्यु हो गई है ॥ उनके परिवार जनों को आर्थिक राशि सहयोग में दी जाए, मृत्य परिवारों को कम से कम 10 लाख रुपया का मुआवजा और घायल व्यक्तियों को कम से कम 5 लाख रुपया प्रति व्यक्ति कों आर्थिक सहयोग दिया जाए ॥यह प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का झारखण्ड राज्य सरकार से मांग है ॥