
हिमांचल प्रदेश _मण्डी
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के हिमांचल प्रदेश अध्यक्ष महेंदर सिँह चन्देल व जिला अध्यक्ष विजय कुमार व बलवंत सिँह की पूरी टीम के साथ ज्ञापन सौंपा गया
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
दरअसल विषय इस तरह रहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल। मंडी स्थित नेर चौक हिमाचल प्रदेश के पास से गुजरते नेशनल हाईवे नंबर 21 पर यातायात व्यवस्था सुधार हेतु। इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मंडी स्थित नेरचौक तहसील बल्ह जिला मंडी के पास से गुजरते नेशनल हाईवे नंबर 21 की ओर दिलाना चाहता हूं !! मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के पास सड़क पर बहुत अधिक भीड़ रहती है !! यहां पर ना तो बच्चों के खड़े होने का उचित स्थान है !! और ना ही कॉलेज से गाड़ियों के अंदर व बाहर जाने के लिए कोई उचित यातायात नियंत्रक साधन जिससे कॉलेज की और आने व जाने वाली गाड़ियों को यातायात में का़फी कठिनाई का सामना करना पड़ता है !! सड़क के किनारे सामान एवं फल बेचने वाली रेहड़ीया।इत्यादि लगने के कारण लोग ज्यादातर सड़क पर ही खड़े रहते हैं। यहां पर मरीजों तथा तामीरदारो का निरंतर आना-जाना हमेशा लगा रहता है परंतु। स्थिति सुबह कार्यालय खुलने के समय और शाम को 5:00 बजे अवकाश के समय भीड़ अधिक होने के कारण और भी भयावह हो जाती है !! यह दुर्घटना होने का डर हमेशा बना रहता है !! इसके साथ एक और बात आपके ध्यान में लाना चाहता हूं !! कि यहां कॉलेज के साथ सड़क के किनारे ही 3 सरकारी विद्यालय जिसमें प्राथमिक तथा एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स और एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉयस हैं जिनमें से 5 साल से 15 साल तक के विद्यार्थी छुट्टी के उपरांत घर को इसी मार्ग से जाते हैं। साथ ही 2 ,B.Ed ट्रेनिंग कॉलेज और डिग्री कॉलेज एवं प्राइवेट स्कूल भी यहां पर स्थित है। जिन में पढ़ने वाले बच्चों एवं विद्यार्थियों को सड़क के किनारे पर गाड़ियों के खड़े होने के कारण सड़क पर ही चलने को मजबूर होना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने का डर बना रहता है !!