
प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट को मिली बड़ी जवाबदारी _
संवाददाता _अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः __
मुंबई में देश की प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट प्रोफेशनल लीग होने जा रहा है __
इस लीग का सञ्चालन इटरनल कल्चर द्वारा किया जा रहा है
इटरनल कल्चर के फाउंडर नीरज धीर ने बताया की इस लीग की ख़ास बात यह है की इसमें लड़कों के अलावा लड़कियों की भी टीम खेलेंगी
इटरनल कल्चर की को फाउंडर पियाली रॉय ने कहा की लीग के ट्रायल्स मुंबई पुणे दिल्ली कोलकाता चेन्नई अहमदाबाद गोवा एवं हैदराबाद में होंगे
यह लीग प्रतिभावान खिलाडियों को नेशनल लेवल पे अपनी प्रतिभा दिखने का एक बड़ा प्लेटफार्म है जिसमे वह अपना एक करियर बना पाएंगे
लीग के प्रमुख कंसलटेंट डॉ योगेश नाइक ने बताया की मुंबई के ट्रायल्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं
प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की इस लीग में एहम भूमिका है
यह लीग के दौरान कई सोशल वेलफेयर के आयोजन भी होंगे।
लीग के आयोजन में जैसे प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के फाउंडर महेन्द्र कुमार पाण्डेय अनिल तम्बोली, अक्षरा फाउंडेशन के फाउंडर अमोल वणजारे, सुनील सैतवाल, साहिल दलवी , सौरव ऐल्वार, राजेंद्र सावंत, उद्योगपति अंकुर पारेख, आकाश पारेख, प्रतीक पवार , किसन बूसवाला, आफरीन पदन्या, रविता सिंह भी शामिल हैं