
भाजपा व सपा उम्मीदवार सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक करते हैं क्षेत्र भ्रमण
39_लोकसभा संसदीय सीट की 90 फीसदी जनता का आरोप कि दोनों उम्मीदवार अभी तक उनसे नहीं मिल सके हैं। आखिर ये दोनों उम्मीदवार 16 घण्टे क्या करते हैं और क्षेत्र में किससे मिलते हैं और जाते कहाँ हैं.
#प्रतापगढ़ में 25मई को मतदान होगा। सपा और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवार को पहली सूची में ही घोषित कर दिया था, दो महीने से दोनों उम्मीदवार क्षेत्र में प्रचार करने सुबह 8 बजे ही निकल जाते हैं और रात 12 बजे तक वापस होते हैं। फिर भी शहर में ही दोनों उम्मीवार कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। ईद के बाद सपा उम्मीदवार पल्टन बाजार में एक सपा नेता के यहाँ ईद मिलन पर आए थे। सिर्फ एक घर में ईद मिलन किये और झारकर निकल गए। चुनाव में जब दोनों उम्मीदवार की ये दशा है तो चुनाव परिणम के बाद ये किसी से कैसे मिलेंगे ? यह बड़ा सवाल है।