धर्म
बड़े लोगो को विवाह ऐसे ही करना चाहिये

बड़े लोगों को विवाह ऐसे ही करने चाहिये
देश की सबसे ताकतवर मंत्री…निर्मला सीतारमण ने अपनी पुत्री परकला वांगमयी का विवाह बिना किसी होटल, रिसोर्ट, डेस्टिनेशन, थीम, पोलिटिकल अतिथि और वीआईपी ट्रीटमेंट के किया है…परकला के पति प्रतीक भी प्रधानमंत्री कार्यालय में उच्चाधिकारी हैं…विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के केन्द्रीय वित्त मंत्री की कलम के एक हस्ताक्षर मात्र से अरबों रुपये इधर से उधर होते हैं…उनकी आंख के संकेत भर से आकाश के तारे टूट जाते हैं…ऐसे पदों पर बैठे लोग अपनी पुत्री का विवाह कितना भव्य कर सकते हैं यह मेरी तो कल्पना के भी परे है…विवाह मन का विषय है जिसे खजाने का विषय बना दिया गया है..निर्मला जी ने साहस दिखाया है…समाज में ऐसे उदाहरण जितने ज्यादा सामने आये बेहतर होगा…पूरे परिवार को अनेक शुभकामनाएं..