
बढ़ता हुआ अतिक्रमण सोती हुई नगर पालिका
रिपोर्टः __अफ़रोज़ सिद्दीकी
सूत्र__ पूरा मामला जनपद प्रतापगढ़ नगर कोतवाली मक्कन्दुरु गंज चौकी क्षेत्र घोसियाना वार्ड का है!! जहाँ पर नगर पालिका के असराहनीय कार्य देखने को मिल रहा है !! आये दिन वहाँ पर जाम लगने से आम जनमानस और रोड पर चलने वाले राहगीरों को बडी ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है !! मगर इसके बाद भी नगर पालिका को अतिक्रमण नहीं दिखता और ना ही दिखती है जिले में कमियां नगर पालिका में केवल आला अधिकारी कुर्सी पर बैठ कर अपना दिन गिन रहे हैं !! और तनख्वाह ले रहे हैं !! जिले में अतिक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है फिर भी नगर पालिका कभी सक्रिय नहीं होता!